Home » दिल्ली » भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाए

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाए

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Aug 2018 5:53 PM GMT

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाए

Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस एवं वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकारों की मिली भगत से चल रहे राशन घोटाले का दिल्ली भाजपा द्वारा कल पर्दाफाश किये जाने के बाद आज नवीन शाहदरा जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंद नगरी के डी.एम. कार्यालय में आयोजित एक कार्पाम में सम्मिलित होने आये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाये।

नवीन शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कैलाश जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि केजरीवाल सरकार और उनका समर्थन कर रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जवाब दें कि दिल्ली में जो 2.5 लाख राशन कार्ड अब सत्यापन की कमी के चलते रद्द हुये हैं उनका राशन गत अनेक वर्षों विशेष कर केजरीवाल सरकार के शासन के दौरान कौन हड़प कर रहे थे।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता श्री अमन सिन्हा ने मांग की है कि केजरीवाल सरकार जवाब दे कि जहां एक ओर पूरे देश की सरकारें गरीबों तक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ई-पोस सत्यापन प्रणाली को अपना रही हैं ऐसे में दिल्ली सरकार किन लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ई-पोस का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा है कि सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को भी केजरीवाल सरकार के कार्पामों में सम्मिलित होने से पहले यह सोचना चाहिये कि यह सरकार विज्ञापन वाजी की सरकार है जो राशन वितरण जैसे कार्य में पारदर्शिता लाने से घबराती है, जो यह प्रमाणित करता है कि सरकार भ्रष्टाचार का समर्थन करती है।

आज के प्रदर्शन में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं में प्रमुख थे निगम पार्षद श्री वीर सिंह पंवार और भाजपा पदाधिकारी श्री नीरज तिवारी, श्री आनंद त्रिवेदी, श्री रामपाल सिंह, श्री शेर बाहादुर, परमानंद कोली, श्री श्याम सिंह पाल, श्री गंगा राम माहौर, श्री धर्मेंदर भारद्वाज, श्रीमती विशाखा अग्रवाल, श्री ओमपाल सिंह तोमर, श्री सुरेन्द्र पाराशर जिन्होंने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ काले झंडे दिखाये।

Share it
Top