Home » दिल्ली » कोविंद म्यामां में अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह ज़फर की कब्र पर गये

कोविंद म्यामां में अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह ज़फर की कब्र पर गये

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:13 Dec 2018 3:34 PM GMT

कोविंद म्यामां में अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह ज़फर की कब्र पर गये

Share Post

यंगून, (भाषा)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह ज़फर की म्यामां स्थित कब्र पर गुरुवार को चादर चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कोविंद अभी एक्ट ईस्ट और पड़ोसी पहले नीतियों के तहत भारत के उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए म्यामां के दौरे पर हैं।

बेहतरीन उर्दू शायर जफर की 87 वर्ष की उम्र में रंगून में मृत्यु हो गई थी। गौरतलब है कि 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने जफर को निर्वासित कर तत्कालीन रंगून भेज दिया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें राष्ट्रपति ज़फर के मकबरे पर चादर चढ़ा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, राष्ट्रपति कोविंद ने चादर चढ़ाकर मुगल वंश के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर को श्रद्धांजलि दी।

Share it
Top