Home » दिल्ली » दिल्ली के सीईओ ने मोदी पर वेब सीरीज को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा

दिल्ली के सीईओ ने मोदी पर वेब सीरीज को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 5:57 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। दिल्ली के सीईओ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उसका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक वेब सीरीज की ओर दिलाया है जो इस महीने के शुरू में आनलाइन हुई और जिसका प्रसारण मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की अनुमति के बिना किया जा रहा है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। यह कदम ऐसे समय उ"ाया गया है जब चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक फिल्म की रिलीज पर वर्तमान चुनाव के समय में कुछ दिन पहले ही रोक लगा दी थी। आयोग ने कहा था कि ऐसी किसी फिल्म का इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रदर्शन नहीं होना चाहिए जो किसी राजनीतिक इकाई या व्यक्ति के उद्देश्यों की पूर्ति करती हो। एक वरिष्" अधिकारी ने कहा कि बहरहाल जिला निर्वाचन अधिकारी (पूर्व) के. महेश ने भी दिल्ली के सीईओ को पत्र लिखकर पूछा है कि वेब सीरीज को एमसीएमसी द्वारा मंजूर किया गया है या नहीं? अधिकारी ने कहा, पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के एमसीएमसी को 11 अप्रैल को एक शिकायत निवारण पोर्टल के जरिये शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार वेब सीरीज का प्रसारण इसके बावजूद भी किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने ऐसे सभी बायोपिक पर रोक लगायी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सूत्रों के अनुसार पूर्वी जिले से मिले पत्र को चुनाव आयोग को अग्रेषित किया जा सकता है। दिल्ली सीईओ के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, हम चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर यह बात उसके संज्ञान में लाये कि एक वेब सीरीज का प्रसारण किया जा रहा है। चूंकि यह दिल्ली का कोई विशिष्ट मामला नहीं है, हमने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, वेब सीरीज का निर्माण एक निजी व्यक्ति द्वारा किया गया है और हमें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि पार्टी की इसमें कोई हिस्सेदारी है। आदर्श स्थिति यह होती कि मुम्बई में स्थित वेब सीरीज के निर्माता वेब सीरीज का प्रसारण करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेते क्योंकि आदर्श चुनाव संहिता लागू है। 10 एपीसोड वाली वेब सीरीज मोदी ः जर्नी आफ एक कॉमन मैन का प्रसारण वर्तमान समय में इरोस नाउ पर किया जा रहा है। इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है जिन्होंने फिल्म ओएमजीः ओह माई गॉड का निर्देशन किया था। इस सीरीज में फैजल खान, आशीष शर्मा और मुकेश "ाकुर ने अभिनय किया है। सम्पर्क किये जाने पर इनमें से एक अभिनेता ने कहा कि उन्हें मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Share it
Top