Home » दिल्ली » गफलत में चौकीदार उदित राज, आज करेंगे अंतिम फैसला

गफलत में चौकीदार उदित राज, आज करेंगे अंतिम फैसला

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 April 2019 6:26 PM GMT
Share Post

अभय तिवारी

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठुकराए जाने से भाजपा से बगावत को तैयार दलित नेता उदित राज ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के मनुहार के बाद चौकीदार बनना तो स्वीकार कर लिया मगर देर रात होते-होते इस खांटी दलित नेता का मन एक बार फिर बदलने लगा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक पार्टी ने उदित राज को बागी होने से रोकने के लिए पार्टी ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को उदित राज से बातचीत करने के लिए कहा। गडकरी की बातचीत के बाद ही उदित राज ने आज नामांकन के आखिरी दिन पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी हंसराज हंस के खिलाफ पर्चा नहीं दाखिल किया । यही नहीं अपनी वफादारी दिखाने के लिए उदित राज ने अपने नाम के आगे फिर से अपनी ट्विटर हैंडल पर चौकीदार उदित राज भी जोड़ दिया।

उदित के चौकीदार शब्द को अपने ट्विटर हैंडल पर फिर से जोड़ने और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन न दाखिल करने पर भाजपा नेताओं ने काफी राहत की सांस ली। परंतु देर रात जब वीर अर्जुन द्वारा उदित राज से भाजपा में बने रहने को लेकर के सवाल पूछा तो उदित राज के मीडिया प्रभारी वैभव मिश्रा ने कहां की उदित जी अगले 24 घंटे अर्थात बुधवार को अपने भविष्य की रणनीति की घोषणा करेंगे। उल्लेखनीय है किमंगलवार की दोपहर में उदित राज द्वारा अपने आवास पर बुलाए एक प्रेस वार्ता में कहां की भाजपा उन्हें पार्टी छोड़ने को मजबूर कर रही है।

Share it
Top