Home » दिल्ली » पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक को बचाने के लिए गोयल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक को बचाने के लिए गोयल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 July 2017 6:10 PM GMT

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक को बचाने के लिए गोयल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा

Share Post

नई दिल्ली। अवैध निर्माण और अन्य बाधाओं की वजह से पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक की समृद्ध विरासत की खराब होती स्थिति पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इस दिशा में हस्तक्षेप करने और इसका ऐतिहासिक आकर्षण बहाल करने के लिए कदम उ"ाने की अपील की है।

चांदनी चौक सीट से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए गोयल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से यह भी देखने का अनुरोध किया है कि क्या क्षेत्र का विकास केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर किया जा सकता है?
बैजल को लिखे पत्र में गोयल ने चांदनी चौक की खराब स्थिति को चिन्हित किया है। चांदनी चौक पुरानी दिल्ली की एक मुख्य सड़क है जो लाल किले से शुरू होती है और फतेह पुरी मस्जिद पर खत्म होती है। इस भीड़ भरी सड़क के दोनो ओर बाजार हैं।
मंत्री के दफ्तर से जारी हुए एक बयान में कहा गया है कि गोयल ने उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने और ऐतिहासिक स्थल की सुंदरता और मौलिकता को बहाल करने के लिए कदम उ"ाने का अनुरोध किया है।
खेल और युवा मामलों के मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि शाहजहांनाबाद पुनव&िकास निगम ाएसआरडीसा ने क्षेत्र के विकास और बहाली के संबंध में कई सुझाव दिए हैं और चांदनी चौक को बचाने के लिए इन्हें लागू किया जाना चाहिए।
एसआरडीसी ने वॉल्ड सिटी की नगर निकाय सुविधाओं में सुधार के लिए करीब एक दशक पहले विशेष उद्देश्य वाहन ाएसपीवा बनाया था। पुरानी दिल्ली में कई पुरानी और ऐतिहासिक हवेलियां और दुकानें हैं।
गोयल ने आरोप लगाया कि एसआरडीसी खुद इन सुझावों पर काम करने में विफल रहा है।

Share it
Top