Home » दिल्ली » एनडीएमसी के तहत आने वाले इलाकों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जाएगा : प्रीति अग्रवाल

एनडीएमसी के तहत आने वाले इलाकों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जाएगा : प्रीति अग्रवाल

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:19 July 2017 6:57 PM GMT

एनडीएमसी के तहत आने वाले इलाकों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जाएगा : प्रीति अग्रवाल

Share Post

नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली नगर निगम के 104 में से 90 वार्ड को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है और शेष को इस वर्ष के अंत तकर्स्वच्छ भारत स्त्र् के तहत ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा। यह बात आज नगर निकाय के महापौर ने कही।

उत्तर दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल ने कहा कि एनडीएमसी की तरफ से सावदा घेवरा, बवाना और नरेला इलाकों में नौ सामुदायिक शौचालय परिसर बनाने का प्रस्ताव है जिसमें 180 शौचालयों की सुविधा होगी। काम शुरू हो चुका है और अक्तूबर तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
एनडीएमसी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि इसके लिए निगम अन्य एजेंसियों से सहयोग कर रहा है।

Share it
Top