Home » दिल्ली » गोयल के एनजीओ को डीडीए द्वारा जमीन आवंटन को आप ने बताया घोटाला

गोयल के एनजीओ को डीडीए द्वारा जमीन आवंटन को आप ने बताया घोटाला

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:17 Aug 2017 8:06 PM GMT

गोयल के एनजीओ को डीडीए द्वारा जमीन आवंटन को आप ने बताया घोटाला

Share Post

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा मंत्री विजय गोयल के करीबियों के गैरसरकारी संगठन के लिए कथित जमीन आवंटन मामले को घोटाला बताते हुये पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग पर दिल्ली वालों के साथ भेदभाव करने का अरोप लगाया है। हालांकि गोयल ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुये मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है।

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गोयल के एनजीओ को खिलौना बैंक खोलने के लिये जमीन आवंटन का यह पहला मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले साल 2002 में राजग सरकार में भी खेल मंत्री गोयल के एनजीओ को खिलौना बैंक के लिये डीडीए ने जमीन आवंटित की थी। भारद्वाज ने कहा कि इस बार जिस भूखंड के आवंटन को लेकर सवाल उ"s हैं वह गोयल के एनजीओ द्वारा संचालित स्कूल के "ाrक बगल में स्थित है और यह भूखंड इस्तेमाल में भी लाया जा रहा है।
गोयल ने इन तथ्यों को गलत बताते हुये कहा साल 2005 में तत्कालीन प्रधानमंत्री आई के गुजराल ने खिलौना बैंक का उद्घाटन किया था। साथ ही गोयल ने खुद को संस्था का उपाध्यक्ष बताये जाने को भी गलत बताते हुये कहा कि साल 2013 में उन्होंने संस्था से खुद को अलग कर लिया था। इतना ही नहीं संस्था द्वारा जमीन आवंटन का आवेदन किये जाने के समय भी वह न तो राज्यसभा सदस्य थे और ना ही संस्था से जुड़े थे।
आप नेता भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पूर्व योजना के मुताबिक इस भूखंड पर डाकघर बनाया जाना प्रस्तावित था लेकिन डीडीए ने नियमों में बदलाव कर न सिर्फ गोयल के एनजीओ को इसे आवंटित कर दिया बल्कि ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण में लगी अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटेक को यह प्लॉट देने के आवेदन को खारिज कर दिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि डीडीए दिल्ली सरकार को मोहल्ला क्लीनिक के लिये जमीन नहीं दे रही है। केजरीवाल ने ट्वीटर पर इस आशय की मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुये इस मामले को दुखद बताया।
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिये पीड़ादायक है कि दिल्ली सरकार को मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने के लिये जमीन नहीं दी गयी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को तो उसकी अपनी जमीन पर भी मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की इजाजत नहीं दी गयी।
इस बीच दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेन्द्र शर्मा ने इस मामले को बड़ा खुलासा बताते हुये जंग पर निशाना साधा है। शर्मा ने इस मामले को भाजपा और जंग की मिलीभगत का नतीजा बताया। शर्मा ने गोयल पर जमीन आवंटन घोटाला करने का आरोप लगाते हुये कहा कि इससे पता चलता है कि दिल्ली वालों को बेवकूफ बनाने के लिये किस तरह भाजपा और नजीब जंग डीडीए का इस्तेमाल करते रहे हैं।

Share it
Top