Home » दिल्ली » द.दि.न.नि. ने हिन्दी सप्ताह के सिलसिले में लिखित परीक्षाओं का किया आयोजन

द.दि.न.नि. ने हिन्दी सप्ताह के सिलसिले में लिखित परीक्षाओं का किया आयोजन

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Aug 2017 5:40 PM GMT

द.दि.न.नि. ने हिन्दी सप्ताह के सिलसिले में लिखित परीक्षाओं का किया आयोजन

Share Post

नई दिल्ली . दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने हिन्दी सप्ताह के सिलसिले में आज विभिन्न लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया। इसका उद्देष्य कर्मचारियों में हिन्दी में मूल लेखन और सरकारी काम में हिन्दी के उपयोग को बढ़ावा देना है। निगम ऐसे कार्पामों का आयोजन हर वर्श करता है। निगम में हिन्दी सप्ताह सितम्बर के तीसरे सप्ताह में औपचारिक रूप से मनाया जायेगा।

आज निबंध लेखन, टिप्पण-आलेखन और सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन तीनों प्रतियोगिताओं में लगभग 200 कर्मचारी प्रतिभागी षामिल हुए। प्रतिभागियों में अहिन्दी भाशी कर्मचारी भी षामिल थे। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम हिन्दी सप्ताह के दौरान घोशित किये जायेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को चार-चार हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को तीन-तीन हजार तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाले को दो-दो हजार रुपये दिये जायेंगे। इन तीनों प्रतियोगिताओं में पाँच-पाँच सांत्वना पुरस्कार भी घोशित किये जाने हैं। प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार विजेता को आ" सौ रुपये मिलेंगे।ं

Share it
Top