Home » दिल्ली » दिल्ली सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सख्त

दिल्ली सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सख्त

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Aug 2017 5:41 PM GMT

दिल्ली सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सख्त

Share Post

नई दिल्लीः खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अन्य वरिश्" अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की । इमरान हुसैन ने प्याज के बढ़ते खुदरा मूल्यों पर अपनी चिंता व्यक्त की । मंत्री के कहा कि प्याज के खुदरा मूल्यों में बढ़ोतरी के कारण इनकी जमाखोरी की संम्भवानाओं को नकारा नहीं जा सकता ।

इमरान हुसैन ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी, केषोपुर मंडी आदि थोक बाजारों में गहन निरीक्षण षुरू करने का निर्देष दिया । उन्होंने इसके साथ ही दिल्ली के विभिन्न भागों में खुदरा बाजारों का भी निरीक्षण करने का निर्देष दिया । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मार्किट इन्टेलीजेन्स सेल, प्रवर्तन षाखा और सर्कल कार्यालयों के अधिकारियों को मिलाकर टीमें ग"ित करने का निर्देष दिया गया जोकि इन बाजारों में दैनिक आधार पर दौरा करेगी । चूंकि खादय वस्तुऐं थोक बाजारों में रात के समय लगभग 3.00 बजे पहूंचती है जहां से ये सुबह जल्दी ही खुदरा बाजारों के लिए बेच दी जाती है, अतः यह निर्देष दिया गया कि ये टीमें प्रातः 3.00 बजे से 7.00 बजे के बीच मंडियों का दौरा करेगी ।
हुसैन ने आदेष दिया कि प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए ये टीमें कमीषन एजेन्टों/थोक पेताओं/ आढ़तियों/खुदरा पेताओं के गोदामों का भी दौरा करेगी । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्धारा निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को विषेश अधिकार पत्र जारी किए जा रहे हैं। इस काम में आवष्यक सहायता हेतु औचक निरीक्षण के लिए ग"ित की गई टीमों के बारे में क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी सूचित किया जायें ।
इमरान हुसैन ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निरीक्षण रिपोर्टें उनके अवलोकन के लिए दैनिक आधार पर भेजने का निर्देष भी दिया ।

Share it
Top