Home » दिल्ली » पौधरोपण से ही फ्रदूषण से मिल सकती है मुक्ति : इमरान हुसैन

पौधरोपण से ही फ्रदूषण से मिल सकती है मुक्ति : इमरान हुसैन

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Aug 2017 5:44 PM GMT

पौधरोपण से ही फ्रदूषण से मिल सकती है मुक्ति : इमरान हुसैन

Share Post

नई दिल्ली। राजधानी में फ्रदूषण की समस्या का निदान जरूरी है। सरकार इसको लेकर लंबे समय से फ्रयासरत है। सरकार की ओर से कई जगहों पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसमें आम लोगों को भी अपना साथ देने की जरूरत है। जब सभी मिलकर इस समस्या के निदान के लिए आगे आएंगे तब जल्द फ्रदूषण से हमें मुक्ति मिल जाएगी। यह बात मंगलापुरी वार्ड में वन महोत्सव के आयोजन के दौरान पर्यावरण एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कही।

उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर लोगों के साथ है। जहां भी हमारी जरूरत होगी हम खड़े मिलेंगे। हम जितने अधिक पौधे लगाएंगे पर्यावरण उतना ज्यादा स्वच्छ और सुंदर दिखेगा। इस दौरान नसीरपुर कॉलोनी में वन विभाग की जमीन पर बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। विधायक आदर्श शास्त्राr ने कहा कि सरकार की ओर से पौधरोपण कार्पाम का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने वहां मौजूद आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपनी कॉलोनी के आसपास जहां भी संभव हो पौधरोपण करें और वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग दें।
इस मौके पर निगम पार्षद नरेंद्र गिरसा ने कहा कि निगम के पार्को में इस दिशा में पहल की गई है। लोग भी हमारा साथ दे रहे हैं। आने वाले दिनों में इस अभियान में और तेजी आएगी। नसीरपुर पार्क के साथ लगती सड़क को तकरीबन 80 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। इस सड़क का भी शुभारंभ इमरान हुसैन ने किया। इस सड़क से नसीरपुर गांव, नसीरपुर कॉलोनी, साध नगर, नसीरपुर डीडीए पॉकेट-9 के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मनोनीत पार्षद रामनिवास फ्रधान, अनिल बाड़ोदिया, अमित शर्मा व महफूज कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share it
Top