Home » दिल्ली » ड्रोन देखे जाने के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर हड़कंप

ड्रोन देखे जाने के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर हड़कंप

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Aug 2017 4:26 PM GMT

ड्रोन देखे जाने के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर हड़कंप

Share Post

नई दिल्ली..इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर रविवार को ड्रोन देखे जाने की घटना से हड़कंप मच गया। रविवार को गोवा से आ रही एयर एशिया की फ्लाइट के पायलट ने ड्रोन देखे जाने की सूचना एयरपोर्ट कंट्रोल रुम को दी थी। इसके बाद एयरपोर्ट विमानों की आवाजाही रोक दी गई। 43 मिनट तक एयरपोर्ट के तीनों रनवे से विमान संचालन नहीं किया गया। लिहाजा दूसरे शहर से आने वाली उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया साथ ही आइजीआइ से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों की उड़ान रोक दी गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया की दो फ्लाइट सहित इंडिगो व अन्य एयरलाइंस की 15 उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट से उड़ाने भरने वाली दो दर्जन से ज्यादा उड़ानों में एक घंटे से ज्यादा की देरी हुई। इससे यात्रियों को भी परेशानी हुई।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह भी चाइना एयरलाइंस की फ्लाइट के पायलट ने 11.20 बजे एयरपोर्ट के समीप ड्रोन देखा था। इसकी वजह से एक घंटे तक एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन ठप रहा रहा था। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एयर एशिया एयरलाइंस के पायलट ने रविवार की शाम को एयरपोर्ट के समीप संदिग्ध ड्रोन देखा था। गोवा से एयर एशिया की फ्लाइट संख्या आइ5-799 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान को 7 बजकर 9 मिनट पर आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरना था। पायलट फ्लाइट लैडिंग की तैयारी कर रहे थे। तभी उन्होंने 7.5 बजे द्वारका की ओर एक ड्रोन उड़ता देखा। इसकी सूचना पायलट ने तुरंत एटीसी सहित एयरपोर्ट के कंट्रोल रुम को दी। उधर सावधानी बरतते हुए पायलट ने विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया।
उधर कंट्रोल रुम में एयरपोर्ट क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बाद में इसकी सूचना अन्य एजेंसियों के साथ ही 7.10 बजे दिल्ली पुलिस और 7.12 बजे सीआइएसएफ को दी दी। चूंकि एयरपोर्ट व आस-पास के हवाई क्षेत्र में ड्रोन अथवा उड़ान भरने वाली संदिग्ध चीज का होना विमान सुरक्षा के मद्देनजर काफी खतरनाक होता है। इससे टकराने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। आतंकी संगठन ड्रोन का प्रयोग कर भारी तबाही भी मचा सकते हैं। खतरे के मद्देनजर 7.12 बजे एयरपोर्ट से विमानों का संचालन रोक दिया गया। वहीं एयरपोर्ट के तीनों रनवे बंद रहे, इससे दूसरे स्थानों से आ रही फ्लाइटों को अन्य एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों का उड़ान होल्ड रखा गया।
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम द्वारका रवाना की गई, लेकिन उन्हें ड्रोन नहीं दिखा। इसके बाद 43 मिनट बाद 7.55 बजे एयरपोर्ट से विमानों का संचालन दोबारा शुरू किया गया। आइजीआइ एयरपोर्ट के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि संदिग्ध ड्रोन के संबंध में पुलिस को 7.10 बजे सूचना मिली थी। फिलहाल ड्रोन की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन अथवा इस प्रकार के किसी भी हमले से निपटने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त प्रबंध है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी अक्टूबर 2015 में एयरपोर्ट पर ड्रोन देखे जाने की तीन घटनाएं हुई थीं। जब तक सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आती इससे पहले ही ड्रोन नदारद हो गए थे। आज तक उनका पता नहीं चल सका है। वहीं, अक्टूबर 2016 को भी मुंबई एयरपोर्ट के समीप इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट ने ड्रोन देखा था।

Share it
Top