Home » दिल्ली » अब हाई कोर्ट में शनिवार को भी होगी सुनवाई, कर दी गई है अदालत के स्टाफ की व्यवस्था

अब हाई कोर्ट में शनिवार को भी होगी सुनवाई, कर दी गई है अदालत के स्टाफ की व्यवस्था

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:15 Sep 2017 11:30 AM GMT

अब हाई कोर्ट में शनिवार को भी होगी सुनवाई, कर दी गई है अदालत के स्टाफ की व्यवस्था

Share Post

नई दिल्ली देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के पत्र पर अमल करते हुए इस शनिवार से दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को भी सुनवाई शुरू करने का निर्णय लिया है। दो जजों की विशेष खंडपीठ केवल आपराधिक अपील से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने इसके लिए चार खंडपीठ का गठन कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आगामी शनिवार को न्यायमूर्ति मुक्त गुप्ता और न्यायमूर्ति नवीन चावल की खंडपीठ सुनवाई करेगी। दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया है कि सुनवाई के लिए सरकारी वकील शनिवार को उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा अदालत के स्टाफ की व्यवस्था भी कर दी गई है। दीपक मिश्रा ने देश के सभी हाई कोर्ट को पत्र लिख कर यह निर्देश दिए थे कि शनिवार को आपराधिक अपील से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष खंडपीठ का गठन किया जाए। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने यह निर्णय लिया है।

Tags:    
Share it
Top