Home » दिल्ली » राजेश और नुपुर तलवार के वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति मिली

राजेश और नुपुर तलवार के वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति मिली

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:14 Oct 2017 9:43 AM GMT

राजेश और नुपुर तलवार के वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति मिली

Share Post

नई दिल्ली, आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में , राजेश और नूपुर तलवार को बरी करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की प्रमाणित प्रति तलवार दंपती के वकीलों को मिल गई है। तलवार के एक वकील ने बताया कि आदेश की प्रति गाजियाबाद में विशेष सीबीआई अदालत को सोमवार को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद डासना जेल के अधिकारियों को दंपती को बरी करने के लिए यह प्रति मुहैया कराई जाएगी।

गाजियाबाद की अदालतों में दूसरे शनिवार को छुट्टी रहती है। आदेश की प्रति कल शाम हासिल हुई है। आरुषि की रिश्तेदार वंदना तलवार ने पीटीआई...भाषा को बताया,हमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की एक प्रमाणित प्रति मिली है। ऐसी संभावना है कि राजेश और नूपुर तलवार सोमवार को जेल से रिहा हो जाएंगे। राजेश और नूपुर तलवार आरूषि और हेमराज की हत्या के मामले में दोषी "हराए जाने तथा उम्र कैद की सजा मिलने के बाद गाजियाबाद की डासना जेल में नवंबर 2013 से बंद हैं। राजेश और नूपुर दोनों ही दंत चिकित्सक हैं। दोनों ने उम्रकैद के फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। एक सप्ताह पहले उच्च न्यायालय ने इस दंपत्ति को इस दोहरे हत्याकांड मामले में बरी कर दिया।

Tags:    
Share it
Top