Home » दिल्ली » विजय गोयल ने बस्ती के मित्रों के साथ मनाई दिवाली

विजय गोयल ने बस्ती के मित्रों के साथ मनाई दिवाली

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:18 Oct 2017 6:34 PM GMT

विजय गोयल ने बस्ती के मित्रों के साथ मनाई दिवाली

Share Post

हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के तिमारपुर में इंदिरा बस्ती में जाकर वहां के बच्चों और स्थानीय निवासियों के संग दीपावली मनाई। गोयल ने सभी को मिठाई बाँटी और सबसे बातचीत कर उनके विभिन्न समस्याओं के बारे में भी सुना। गोयल ने निरंतर स्लम के बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए विभिन्न प्रयास किये हैं जिसमें मुख्यत स्लम दौड़ और स्लम गोद अभियान शामिल हैं।
गोयल ने बताया, स्लम के युवाओं में काफी टैलेंट है और हमें उनको मुख्यधारा में लाकर उनको देश निर्माण के कार्यों में लगाना चाहिए। इंदिरा बस्ती की बबिता मंत्री गोयल के आने से काफी खुश थी, उसने कहा की मंत्री जी ने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। एक और युवक राहुल ने बताया की ऐसा बहुत कम होता है कि जनता के प्रतिनिधि लोगों से इस तरह खुल कर मिलते हैं और उत्सव साथ मानते हैं। स्थानीय निवासी तसनीम ने कहा, "गोयल जी आये और हम सबको मिठाई बाँटी, इससे हम सभी को ख़ुशी हुई और उन्होंने हम सभी को अपने विचार पीएम मोदी जी तक पहुंचाने को कहा ।
सभी बस्ती निवासियों की दिवाली रंगीन हो गयी इस बात से की मंत्री गोयल ने समय निकाल कर इन सभी के साथ दिवाली की खुशियां बाँटी और उनकी मदद के लिए भी अपना हाथ बढ़ाया। गोयल ने साथ ही कहा की किसी भी स्लम के युवा जिसमें टैलेंट हो - चाहे खेल हो, पड़े हो या अन्य किसी क्षेत्र में वे मेधावी हों परन्तु किसी कारण अपने लक्ष्य और सपने को पूरा नहीं कर पा रहे तो उनकी मदद के लिए वे सर्वदा प्रस्तुत रहेंगे।

Share it
Top