Home » दिल्ली » देहदान जैसा पुनीत कार्य, अमित शाह के जन्मदिन पर प्रेरणा पुंज जैसा है : श्याम जाजू

देहदान जैसा पुनीत कार्य, अमित शाह के जन्मदिन पर प्रेरणा पुंज जैसा है : श्याम जाजू

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 Oct 2017 6:01 PM GMT

देहदान जैसा पुनीत कार्य, अमित शाह के जन्मदिन पर प्रेरणा पुंज जैसा है : श्याम जाजू

Share Post

हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के जन्मदिन पर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर पाटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज एक राजनीति से इतर एक अनूठी पहल करते हुये पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को देहदान अभियान में शामिल होने के लिए आवाहन किया और कहा कि इस अभियान में देश में ही नहीं विश्व में रह रहे अनेक भारतीयों को भी जोड़ें यह अपील करते हुये दोनों नेताओं ने वहां उपस्थित तमाम धर्माचारियों, बुद्धिजीवियों एवं डॉक्टरों से कहा कि आपके प्रयासों से यह अभियान विश्व भर में चलाया जा सकता है।
मावलंकर हाल में भारतीय अंग संस्थान एवं उदय इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्पाम को दोनों नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के जन्मदिन पर ऐसे कार्पाम में शिरकत करने और सहयोग करने को लेकर कहा कि यह पुनीत कार्य हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणापुंज जैसा है। इस कार्पाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के अलावा ख्याति प्राप्त डॉक्टर, वैज्ञानिक एवं मीडियाकर्मी शामिल हुये। जिनको सम्बोधित करते हुये श्री जाजू ने कहा कि देहदान करके कई अनमोल जिन्दगियों को बचाने का काम किया जा सकता है। यह किसी बहादुरी भरे कार्य से कम नहीं है। देहदान करके जिंदगी बचाने वाले परिवारों को सम्मानित करते हुये श्री जाजू ने अपना यह भी उदगार व्यक्त किया कि अपने ही किसी देशवासी की जिंदगी के लिए किसी अपने देशवासी द्वारा देहदान से जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य किया गया है, यह बलिदान या समर्पण से कम नहीं आंका जा सकता है। उनका कहना था कि आज किसी से यह कहिये कि तुम मुझे अपना कोई चीज दे दो तो वह इंकार कर देगा, यहां तो एक जिंदगी के लिए देहदान जैसे कार्य करने की बात कही जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूरी शिद्दत के साथ अगर ऐसे कामों को अंजाम दिया जाता है तो समाज के बीच ऐसे प्रयासों का परिणाम बहुत ही प्रेरणादायी और पुण्य से भरा कार्य होता है। आप इसे जब तक दिल से न करें तब तक हमारी सोच समझ और परमपराओं के बोध के बीच इस कार्य को करना इतना आसान नहीं होगा। इसलिये जरूरी है कि हमारे यहां तमाम धर्माचारी इस पुनीत कार्य के निमित्त लोगों में जागरूकता लाने का काम करें। प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने देहदान अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया और कहा कि यह अभियान आज के दिन जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का जन्मदिन है और हम मंदिर में पूजा अर्चना करने की बजाये ऐसे अभियान का हिस्सा बने हैं जिसमें जिंदगी बचाने जैसा पुनीत कार्य किया जायेगा, यह सचमुच में हम सभी के लिए बहुत ही अविस्मणीय क्षण है और प्रेरणादायी भी है।
इस कार्पाम की शुरूआत श्री श्याम जाजू की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा जाजू ने वंदेमातरम से की। जिन्होंने अपने उद्गार में आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्मदिन पर ऐसा पुनीत कार्य करने का मौका मिला, इसके लिए कार्पाम करने वालों को जितना भी धन्यवाद करें उतना कम है। हमारा यहां आना आज सफल भी रहा क्योंकि मैंने भी तय किया कि इस अभियान से मैं महिलाओं को भी जोड़ूगी, इसलिए मैं कह सकती हूँ कि आज का दिन मैं हमेशा याद रखूंगी और वो दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्मदिन है जिस दिन इस पुनीत कार्य करने का निश्चय किया।

Share it
Top