Home » दिल्ली » एम्स के कर्मचारियों को अपनी शिकायतों के बारे में सीधे प्रधानमंत्री एवं मंत्री को पत्र नहीं लिखने का निर्देश

एम्स के कर्मचारियों को अपनी शिकायतों के बारे में सीधे प्रधानमंत्री एवं मंत्री को पत्र नहीं लिखने का निर्देश

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 Oct 2017 6:02 PM GMT

एम्स के कर्मचारियों को अपनी शिकायतों के बारे में सीधे प्रधानमंत्री एवं मंत्री को पत्र नहीं लिखने का निर्देश

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कर्मचारियों द्वारा अपनी शिकायतों के निवारण के लिए सीधे प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों को पत्र लिखने का गंभीर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्वाई की चेतावनी दी है।
एक परिपत्र में एम्स प्रशासन ने कहा है कि सीधे बाहरी अधिकारियों को ऐसे आवेदन देने को अनपयुक्त आचरण माना जाएगा और उन्हें संबंधित अधिकारी या संस्थान के निदेशक को अपना आवेदन देने की सलाह दी गयी।
परिपत्र के अनुसार संस्थान को कर्मचारियों द्वारा सेवा संबंधी विषयों पर लिखे गये ढेरों आवेदन मिले हैं जो संस्थान के बाहर सीधे प्रधानमंत्री, मंत्री और सांसदों को भेजे गये थे।
परिपत्र में कहा,संस्थान के अधिकारियों की अनदेखी कर बाहरी अधिकारियों को ऐसे आवेदन देने को गंभीरता से लिया गया है।
अस्पताल प्रशासन ने उन कर्मचारियों को अपना आवेदन संबंधित अधिकारी, संस्थान के उपनिदेशक या निदेशक को देने की सलाह दी है जो सेवा अधिकार या स्थिति के दावे या संबंधित शिकायत के निवारण के लिए आवेदन देना चाहते हैं।

Share it
Top