Home » दिल्ली » जात-पात मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प ले मनाया नववर्ष

जात-पात मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प ले मनाया नववर्ष

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 Jan 2018 7:05 PM GMT

जात-पात मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प ले मनाया नववर्ष

Share Post

हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । ब्रम्हपुरी वार्ड के अंतर्गत फ्रबुद्ध समाजसेवी राजीव शर्मा के सानिध्य में जात पात मुक्त भारत के निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों को नव वर्ष 2018 के उपलक्ष्य में मौनी बाबा मंदिर स्थित फ्रांगण में संकल्प दिलाया गया कि नव भारत के निर्माण में हमें जात पात से उपर उ"कर राष्ट्र एकता का परिचय देना है। गैर राजनीतिक रूप से जारी इस कार्यक्रम में कई राजनेता भी शामिल हुए। लेकिन उन्होने भी राजनीति से उपर उ"कर देश की एकता व अखंडता बनाए रखने पर बल दिया। कार्यक्रम में स्थानीय नेता भीष्म शर्मा, चौधरी मतीन अहमद, गौरव शर्मा, अशोक शर्मा, रोहताश शर्मा, अनीश बंसल, हरीश चौधरी, इन्द्र शर्मा वीरेंद्र वशिष्", हाजी जिंदा हसन, अतीक अहमद, नरेश अग्रवाल, तेजपाल शर्मा कुलभूषण शर्मा, सहदेव सिसोदिया, मनोज शर्मा, रोमी भारद्वाज, शेखर शर्मा, कमरू खान व सुश्री मोहिनी चंदेल सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

Share it
Top