Home » दिल्ली » जागरूकता शिविर का आयोजन

जागरूकता शिविर का आयोजन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 Jan 2018 7:06 PM GMT

जागरूकता शिविर का आयोजन

Share Post

हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय कल्याण की सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा टैगोर गार्डन, डी ब्लॉक में जागरूकता शिविर लगाया गया।
जिसमें लोगों ने फीस माफी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों द्वारा कर्ज प्राप्त करने की सरकारी योजनाओं में खासी रूचि दिखाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रवक्ता परमिन्दर पाल सिंह ने बताया कि जरूरतमंद लोगां को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए कमेटी पिछले 5 वर्ष से कार्य कर रही है। इस जागरूकता लहर के कारण हजारों परिवार सरकार से अपना हक वसूलने में कामयाब रहे हैं।
परन्तु लगातार सरकार द्वारा हर साल नये तुगलकी फरमान जारी कर दिये जाते हैं। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस बारे में हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों को पिछले 3 महीने के बिजली बिल जमा करवाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बतौर निवास स्थान के प्रमाण के रूप में जमा करवाने की हिदायत दी गई है। परन्तु 3 किलोवाट या अधिक मीटर भार वाले परिवारों को कागजात जमा करवाते समय खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सरकार की कहीं न कही जरूरतमंद लोगों की संख्या घटाने की साजिश लगती है। क्योंकि निजी बिजली कंपनीया बिना ग्राहक की मंजूरी के मीटर भार अपनी मर्जी से बढ़ाकर भेज देती है। इस अवसर पर बड़ी गिनती में लोगों ने शिविर में हाजरी भर कर जानकारी प्राप्त की।

Share it
Top