Home » दिल्ली » आम आदमी पार्टी ने किया सिविक सेंटर पर पदर्शन

आम आदमी पार्टी ने किया सिविक सेंटर पर पदर्शन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Jan 2018 7:01 PM GMT

आम आदमी पार्टी ने किया सिविक सेंटर पर पदर्शन

Share Post

हमारे संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में हो रही सीलिंग की कार्यवाही के विरोध में आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के सयोंजग ब्रिजेश गोयल, तीनों निगमों में आम आदमी पार्टी के पार्षदों, मनोनित सदस्यों, विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों के पदाधिकारी तथा दुकानदारों एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के राउज ऐवन्यू स्थित दिल्ली पदेश कार्यालय से निगम मुख्यालय सिविक सेंटर तक पैदल मार्च कर विशाल पदर्शन किया। पदर्शन में श्री गोपाल राय, मंत्री दिल्ली सरकार तथा श्री दिलीप पांडे, पदेश अध्यक्ष ने भी पदर्शन में हिस्सा लिया।
श्री राकेश कुमार, नेता विपक्ष, उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस वर्ष 2007 से नोटंकी कर रही है। उन्होने कहा की वर्ष 2007 में जब श्री विजेन्द गुप्ता अध्यक्ष स्थाई समिति थे उन्होने कहा था कि जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है उन्हे कन्वर्जन शुल्क जमा कराने की आवश्यकता नही है। इसी पकार वर्ष 2013 में जब श्री रामकिशन सिंघल अध्यक्ष स्थाई समिति थे उन्होनें एटॉर्नी जनरल से राय मशवरा लेकर कहा था कि वे दिल्ली वासियों से कन्वर्जन शुल्क नही लेगें। उन्होनें आगे कहा कि श्री विजेन्द गुप्ता का यह कहना गलत है कि दिल्ली सरकार ने 351 सड़को को अधिसूचित करने की फाईल 10 साल तक लटका कर नगर निगमों को वापिस लौटा दी। क्योंकि वर्ष 2007 से लेकर 2014 तक निगम तथा दिल्ली सरकार में भाजपा और कांग्रेस सत्तारूढ़ थी। उन्होनें कहा कि आम आदमी पार्टी वर्ष 2015 से दिल्ली सरकार में है और उन्होनें 5 बार पत्र लिख कर तीनों निगम आयुक्तों से एक विस्तृत रिर्पोट देने को कहा था जिसको देने में वह असफल रहे है।
नेता विपक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्यवाही भाजपा नेताओं की ही देन है क्योंकि ये कन्वर्जन वाले विषय को मॉनिट्रिंग कमेटी लेकर गये थे। उन्होने कहा कि मान्य हाई कोर्ट ने कन्वर्जन शुल्क को लेकर सीलिंग कार्यवाही के आदेश कहीं नही दिये है। उन्होने आगे कहा कि पिछले दस सालों में कन्वर्जन शुल्क के रूप में हजार करोड़ से ज्यादा राशि एकत्रित की गई है ।
जिसका बाजारों तथा मार्किटों के विकास में खर्च ना करके दूसरे कार्यो के लिए खर्च कर दिया गया। निगम में सत्तारूढ़ भाजपा व्यापारियों को पार्किंग शुल्क के ऐवज में सुविधा देने में असफल रही है तथा कन्वर्जन शुल्क के रूप में इक्ट"ाr की गई राशि का कोई रिर्काड नही रखा है जोकि भ्रष्टाचार की और ईशारा करता है।
ट्रेड विंग के संयोजक श्री ब्रिजेश गोयल ने बताया कि मास्टर प्लान 2021 स्पष्ट करता है कि 1962 से पहले मौजूद बाजारों को कन्वर्जन शुल्क नही देना होगा फिर भी 200 साल पुराने बाजारों जैसे चाँदनी चौक, चावड़ी बाजार, जामा मस्जिद, नया बांस, खारी बावली इत्यादि में दुकानदारों को नोटिस दिये जा रहें है जोकि मास्टर प्लान की मूलभावना के विरूध है। श्री गोयल ने स्पेशल एरिया में कन्वर्जन शुल्क ना लेने तथा कन्वर्जन शुल्क पर लगाई जाने पेन्लटी तथा ब्याज को पूर्णतः माफ करके 6 महीनों में जमा करने का समय मांगा है तथा सीलिंग की कार्यवाही को भी अगले 6 महीनों तक रोके जाने की मांग की है।

Share it
Top