Home » दिल्ली » मनीष सिसोदिया आज पेश करेंगे विधानसभा में आम बजट

मनीष सिसोदिया आज पेश करेंगे विधानसभा में आम बजट

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 5:51 PM GMT
Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में कल दोपहर 12 बजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वार्षिक बजट पेश करेंगे जिसमें दिल्ली की जनता को दी जाने वाली राहतों का ब्यौरा होगा। विवादों में चल रही सरकार बजट प्रस्तावों के माध्यम से जनता को आकर्षित करने का प्रयास करेगी ऐसा माना जा रहा है।
दिल्ली सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान तो उपराज्यपाल के अभिभाषण व आउटकम बजट के माध्यम से कर चुकी है। बजट में सिर्फ अब देखना यह है कि सरकार अपने स्तर पर जो उसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं क्या छूट देने जा रही है।
सीलिंग की मार से त्रस्त व्यापारियों को मरहम लगाने व उनकी हमदर्दी हासिल करने के लिए उन्हें राहत देने वाले प्रस्ताव भी वित्तमंत्री के लाने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
बिजली के मामले में चार सौ यूनिट तक सब्सिडी जारी रखने की बात सरकार पहले ही कह चुकी है। इस तरह पानी पर भी राहत जारी रहेगी। सरकार बजट में महिलाओं व युवाओं को लुभाने वाले प्रस्ताव भी लाकर इस वर्ग को लुभा सकती है। वहीं स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में फोकस बरकरार रहने के संकेत सरकार दे चुकी है कि वह इन मुद्दों पर पीछे नहीं हटने जा रही है।
चार सदस्यीय विपक्ष में से उसके लिए बजट के दौरान ज्यादा कुछ करने को नहीं होगा।

Share it
Top