Home » दिल्ली » सर्वदलीय बै"क में सीलिंग को तुरन्त रोके जाने की मांग

सर्वदलीय बै"क में सीलिंग को तुरन्त रोके जाने की मांग

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 5:53 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। आम आदमी पार्टी( आप), भारतीय जनता पार्टी( भाजपा)और कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के सदस्यों से आज मुलाकात कर दिल्ली में सीलिंग अभियान से व्यापारियों को तुरन्त राहत देने की मांग की लेकिन समिति ने इस संबंध में कोई आश्वसन नहीं दिया।

निगरानी समिति के निर्देश पर पिछले वर्ष दिसम्बर में दिल्ली में सीलिंग अभियान शुरू हुआ था।
निगरानी समिति के सदस्यों के साथ सर्व- दलीय बै"क आज दिल्ली सचिवालय में हुई। बै"क में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य नेताओं ने भाग लिया।
समिति के सदस्यों भूरे लाल और के जे राव ने बै"क के दौरान नेताओं के सुझावों और शिकायतों को सुना। बै"क के बाद तिवारी ने कहा,हम सीलिंग अभियान के कारण उत्पन्न संकट का समाधान चाहते है और सीलिंग अभियान को रोका जाना चाहिए। लेकिन निगरानी समिति के सदस्यों ने इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा। आपकी दिल्ली इकाई के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि निगरानी समिति ने स्पष्ट किया कि शहरी गांवों, अनधिकृत कॉलोनियों में दुकानों की सीलिंग नहीं की गई है।
पार्टियां उच्चतम न्यायालय के समक्ष केन्द्र, दिल्ली सरकार और नगर निगमों का रूख रखने के लिए शीर्ष वकीलों की सहायता लेने पर भी सहमत हुई। कांग्रेस नेता अमन पवार ने कहा, हमने उच्चतम न्यायालय के समक्ष केन्द्र और दिल्ली सरकार का रूख रखने के लिए शीर्ष वकीलों की मदद लेने का सुझाव दिया। वर्ष2006-2007में उच्चतम न्यायालय में अपने मामले को रखने के लिए कांग्रेस सरकार ने बेहतर वकीलों की मदद ली थी और सीलिंग बंद हो गई थी। सीलिंग मुद्दे पर दिल्ली सरकार द्वारा बुलाई गई यह दूसरी सर्व- दलीय बै"क है। गत13मार्च को हुई बै"क में दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन शामिल हुए थे लेकिन वह आज की बै"क में शामिल नहीं हुए। भाजपा ने पिछली बै"क का बहिष्कार किया था लेकिन आज की बै"क में तिवारी के साथ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर कमलजीत सहरावत भी शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक सोमनाथ भारती और सौरभ भारद्वाज भी बै"क में मौजूद थे।

Share it
Top