Home » दिल्ली » झीमरपुरा खुले में शौच से मुक्त होने को तैयार

झीमरपुरा खुले में शौच से मुक्त होने को तैयार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 May 2018 6:56 PM GMT

झीमरपुरा खुले में शौच से मुक्त होने को तैयार

Share Post

हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । झीमरपुरा जो की सांसद डॉ उदित राज द्वारा आदर्श सांसद ग्राम के तहत गोद लिया गया ग्राम जोंती है उसका एक हिस्सा है, जो की सदियों से चली आ रही खुले में शौच की कुप्रथा से अब मुक्त होने जा रहा है। सांसद डॉ उदित राज के प्रयास से रोटरी क्लब ऑ़फ दिल्ली (चाणक्यपुरी) एवं अन्य अन्तराष्ट्रीय रोटरी क्लबों के सामूहिक सहयोग से 80 शौचालयों का निर्माण झीमरपुरा ग्राम जोंती के हर घर में बनाने का कार्य शुरू होने जा रहा है ।
रोटरी क्लब ऑ़फ दिल्ली (चाणक्यपुरी) ने इस पूरी योजनाओं का विस्तृत रूपरेखा तैयार किया एवं विभिन्न रोटरी क्लबों से सहयोग सुनिश्चित किया। ये रोटरी क्लब शौचालयों के निर्माण के साथ साथ सफाई एवं स्वच्छता के बारे में सभी शौचालय लाभुकों को जागरूक करने का लक्ष्य बनाया है, जिससे शौचालयों का दीर्घकालिक उपयोग एवं पांमक बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके । सांसद डॉ उदित राज के लगातार निर्देशन एवं संरक्षण में रोटरी क्लब-चाणक्यपुरी के सहयोग से आगे भी जरुरत के हिसाब से जौंती गांव में शौचालय का निर्माण जारी रहेगा। सांसद डॉ उदित राज, प्रोजेक्ट डाइरेक्टर श्रीमती रेखा बोहरा एवं श्री दीपक तलवार (पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब-चाणक्यपुरी एवं पूर्व गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल) के बीच शौचालय निर्माण से सम्बंधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर होने के साथ ही अब झीमरपुरा में शौचालयों के निर्माण का रास्ता स़ाफ हो गया है । इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही झीमरपुरा खुले में सौच से मुक्त हो जायेगा ।

Share it
Top