Home » दिल्ली » महापौर ने निशुल्क स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का उद्घाटन किया

महापौर ने निशुल्क स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का उद्घाटन किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 May 2018 7:00 PM GMT

महापौर ने निशुल्क स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का उद्घाटन किया

Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली । ददिननि के महापौर श्री नरेंद्र चावला ने आज उत्तम नगर के महाराजा अग्रसेन पोलीक्लिनिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में लगभग 3000 स्त्राr, पुरूष और बच्चे स्वास्थ्य जांच और परामर्श के लिए उपस्थित हुए। निगम ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच और परामर्श के लिए विशेषज्ञों और डॉक्टरों को वहां तैनात किया था। इस शिविर में सामान्य ओ.पी.डी के अलावा मधुमेह, मोतियांबिंद समेत आंखों की बीमारियों, थैलेसिमिया, स्त्राr रोग, गर्भपूर्व परीक्षण, शिशु रोगों, से संबंधित सेवाएं और टीकाकरण, दांतों की जांच और विभिन्न प्रकार के खून की जांच की सुविधा उपलब्ध थीं। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद और पश्चिमी जोन के उपायुक्त श्री अमन गुप्ता भी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री चावला ने कहा कि अगर समय पर बचाव और जांच नियमित रूप से कराई जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विकसित करने में मददगार होते हैं। द.दि.न.नि सभी क्षेत्रों में एक समान स्वास्थ्य सेवाएं उपल्बध कराने को कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि निगम के कुछ प्रमुख औषधालयों में इमेजिंग और विभिन्न स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं प्रदान करने के लिए उन्नत उपकरण लगाए गए हैं। श्री चावला ने कहा कि आज के शिविर में बड़ी संख्या में लोगों को रोगों से बचाव के तरीके बताए गए और आम बीमारियों के लिए डॉक्टरों ने उसी समय दवाई भी वितरित की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर अन्य इलाकों में भी लगाए जाएंगे। महापौर ने स्वास्थ्य विभाग से ऐसे शिविरों के आयोजन का कार्पाम बनाने को कहा ताकि पूरे तालमेल के साथ इनका आयोजन किया जा सके। महापौर ने कहा कि इस समय मच्छरों के प्रजनन को रोकने के उपाय किये जाने चाहिए ताकि मच्छर जनित बीमारियां न फैले। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Share it
Top