Home » दिल्ली » केजरीवाल ने नई मोहल्ला क्लीनिकों के लिए जगह चिन्हित करने की प्रगति पर समीक्षा बै"क की

केजरीवाल ने नई मोहल्ला क्लीनिकों के लिए जगह चिन्हित करने की प्रगति पर समीक्षा बै"क की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 July 2018 6:38 PM GMT

केजरीवाल ने नई मोहल्ला क्लीनिकों के लिए जगह चिन्हित करने की प्रगति पर समीक्षा बैक की

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में नई मोहल्ला क्लीनिकों के लिए स्थान चिन्हित करने के कार्य में प्रगति को लेकर आज समीक्षा बै"क की। मुख्यमंत्री ने नई मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना के लिए विभागों द्वारा जिन जगहों का संयुक्त तौर पर मुआयना किया, उनकी संख्या की अद्यतन जानकारी ली। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक बै"क में स्वास्थ्य मंत्री, लोकनिर्माण विभाग, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, दिल्ली जल बोर्ड और जमीन के स्वामित्व वाले अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों और विभागों को इस सप्ताह संयुक्त रूप से बाकी जगहों की पहचान के लिए निरीक्षण का काम पूरा करने को कहा।

फिलहाल करीब 160 मोहल्ला क्लीनिक चल रही हैं। इसका मकसद लोगों को उनके घर के करीब प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। आप सरकार ने 1,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है।

Share it
Top