Home » दिल्ली » दिल्ली में जनता को सुरक्षा देने में मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस नाकामः आप

दिल्ली में जनता को सुरक्षा देने में मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस नाकामः आप

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 July 2018 6:39 PM GMT

दिल्ली में जनता को सुरक्षा देने में मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस नाकामः आप

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। आप ने दिल्ली पुलिस की एक चौकी में नाबालिग लड़की की आत्महत्या के मामले का हवाला देते हुये केन्द्र सरकार पर दिल्ली की जनता को सुरक्षा दे पाने में एक बार फिर नाकाम रहने का आरोप लगाया है। आप की प्रवक्ता आतिशी मरलीना ने आज संवाददाताओं को बताया कि गत शनिवार को तिलक विहार पुलिस चौकी में 17 साल की एक युवती ने फांसी लगाकर 2&393ाrgदकुशी कर ली। यह घटना सरकार के अधीन कार्यरत दिल्ली पुलिस की नाकामी को साबित करती है।

उन्होंने कहा कि मामूली झगड़े के मामले में मृतका अपने परिजनों के साथ पुलिस चौकी गयी थी। वहां दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही गीता और उसके भाइयों को धमकी दी। उन्हें ऐसा करने से रोकने पर पुलिस ने युवती को ही थाने में एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर गीता ने पुलिस चौकी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरलीना ने कहा कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से गृहमंत्री और उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैघ् पार्टी ने गृहमंत्री और उपराज्यपाल को पिछले कुछ समय में हुयी इस तरह की अनेक वारदातों में पुलिस की जिम्मेदारी तय करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि आप काफी समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है जिससे जनता द्वारा चुनी हुई सरकार दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय कर सके। मरलीना ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस जनता की सुरक्षा खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनश्चित करने में नाकाम रही। ऐसे में केन्द्र सरकार को इसकी जवाबदेही तय करते हुये लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्वाई करना चाहिये।

Share it
Top