Home » दिल्ली » उदित राज ने नरेला में लाइटों एवं बेंचों का उद्घाटन किया

उदित राज ने नरेला में लाइटों एवं बेंचों का उद्घाटन किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 July 2018 6:40 PM GMT

उदित राज ने नरेला में लाइटों एवं बेंचों का उद्घाटन किया

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने नरेला विधानसभा के वार्ड न. 1 में सेमी हाई मास्ट लाइटों का उद्घाटन किया। वार्ड 1 से निगम पार्षद सविता खत्री ने बताया कि मेरे वार्ड में कई ऐसे डार्क पॉइंट हैं जहाँ पर लाइट की बहुत जरुरत थी जिसके सम्बन्ध में हम सभी हमारे स्थानीय सांसद डॉ. उदित राज के पास पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही लाइटों के लिए अपनी सांसद निधि से धन आवंटित कर दिया। आज लगभग 10 स्थानों पर लाइटों का उद्घाटन किया गया। एक सेमी हाई मास्ट लाइट को लगाने में 2.36 लाख का खर्च है । इसके अतिरिक्त पूरे वार्ड में पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर 300 बेंच भी लगाए जायेंगे। जिसका व्यय भी डॉ. उदित राज ने अपनी संसद निधि से उठाया है। इन बेंचों को लगाने में 2 लाख से अधिक का खर्च हुआ है ।

डॉ. उदित राज ने लाइटों के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि सुरक्षा की लाइटों का लगना दृष्टि बेहद जरुरी है । अभी तक मैंने अपनी सांसद निधि से लगभग 300 लाइटों को दिया है। इसके अतिरिक्त सिर्फ नरेला विधानसभा में ही लगभग 1 करोड़ रुपये अपनी सांसद निधि से जारी किये हैं जिसमे ओपन जिम, लाइट, सड़कों, बेंचों इत्यादि कई चीज़ों की सुविधाएं मुहैया कराई है। हाल ही में नरेला में नया केंद्रीय विद्यालय भी खुला है जिसके लिए मै जब से सांसद बना था उसी समय से लगा हुआ था। नरेला में ऐसे कई काम कराएं हैं जिसका लाभ अब जनता को मिलने लगा है। मै लगातार सभी विधानसभाओं का दौरा करता हूँ जिससे मै खुद यहाँ की समस्यायों से अवगत रहता हूँ और अगर कुछ रह जाता है तो सविता खत्री जैसे जुझारू जनप्रिय पार्षद कमी को पूरा करते हैं । इसके अतिरिक्त डॉ. उदित राज ने पाना उद्यान में बने ऐतिहासिक तालाब का निरिक्षण भी किया जो की प्रशासन की लापरवाही की वजह से कूड़ाघर के रूप में तब्दील हो गया है जिसकी वजह से गंभीर बीमारी होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

इस पर प्रतिािढया देते हुए डॉ. उदित राज ने कहा कि इस सम्बन्ध में वह शीघ्र ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या पर उचित कार्यवाही की जाएगी र् मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि अगर कोई कार्य दिल्ली सरकार का है तो मै उसमे कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता बल्कि मैं काम के मामले में आवश्यकता पड़ती है तो दिल्ली सरकार के विधायकों और मंत्रियों से बात करके उसका निस्तारण करने का प्रयास करता हूँ र्

Share it
Top