Home » दिल्ली » मेंरे क्षेत्र में बुलडोजर तो दूर किसी मकान की एक ईट भी नहीं हटेगी : रेखा दीक्षित

मेंरे क्षेत्र में बुलडोजर तो दूर किसी मकान की एक ईट भी नहीं हटेगी : रेखा दीक्षित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 July 2018 6:40 PM GMT

मेंरे क्षेत्र में बुलडोजर तो दूर किसी मकान की एक ईट भी नहीं हटेगी : रेखा दीक्षित

Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली । अनारकली वार्ड की निगम पाषर्द रेखा दीक्षित ने क्षेत्र की जनता को आासन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा खुरेजी गांव में जो नोटिस चिपकाए हैं, उससे घबराने की जरूरत नहीं है। मैं एक भी मकान पर बुलडोजर चलने नहीं दूंगी। यह बात उन्होंने शिव मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान वहां उपस्थित लोगों के बीच कही। बैठक के दौरान पाषर्द रेखा दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा खुरेजी गांव में जो 25 जून को नोटिस चिपकाए गए थे। उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग द्वारा एक माह के अंदर यहां रहने वाले लोगों को खाली करने का नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने जगतपुरी और जितारनगर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बुलडोजर व तोड़फोड़ करने के पोस्टर लगाए गए, जिससे क्षेत्र की जनता दहशत में है। जनता को आासन देते हुए कहा कि इस नोटिस के बाद से उन्होंने पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी से बात की है। इसके अलावा इस मामले में यूपी सरकार से भी बातचीत की जा रही है। इतना ही नहीं उपराज्यपाल के साथ-साथ पूर्वी निगमायुक्त और जोन उपायुक्त को भी इसको लेकर पत्र लिखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि अनारकली वार्ड एक रिहायशी इलाका है और 1970 से लोग यहां रह रहे हैं। 1977 में इस कॉलोनी को नियमित किया जा चुका है, जबकि 1983 से निगम के ले-आउट प्लान में भी यह कॉलोनी शामिल है। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा है कि वे किसी के बहकावे व अफवाहों में न आएं। बैठक के दौरान श्रवण दीक्षित, राकेश गुप्ता, प्रधान सीपी शर्मा, प्रधान विनय शर्मा, चमनलाल, अनूप कुमार, जगदीश प्रसाद शर्मा, जगतपुरी मार्केट एसोसिएशन से युतिन्दर कौशिक सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

Share it
Top