Home » दिल्ली » ग्रीष्मावकाश गृहकार्य फ्रदर्शनी 'स्पेक्ट्रम -2018' का आयोजन

ग्रीष्मावकाश गृहकार्य फ्रदर्शनी 'स्पेक्ट्रम -2018' का आयोजन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 July 2018 6:16 PM GMT

ग्रीष्मावकाश गृहकार्य फ्रदर्शनी स्पेक्ट्रम -2018 का आयोजन

Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मयूर विहार-3 में आज ग्रीष्मावकाश गृहकार्य फ्रदर्शनी स्पेक्ट्रम -2018 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सहायक एम.एच.ओ. डॉ. सोम शेखर बतौर मुख्य अतिथि थे। फ्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विद्यालय के फ्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने रीबन काट कर किया। फ्रदर्शनी में हिम-स्तूप, भारत के पर्यटन स्थल, स्वास्थ्य व विज्ञान, समाज के सहायक भारत बेल्जियम के संबंध जिसमें वाणिज्य , व्यवसायिक, सामाजिक-संस्कृति संबंधों पर आधारित फ्रदर्शनी दिखाई गई। नर्सरी से 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने फ्रदर्शनी में चार्ट मॉडल इत्यादि बनाये।

सामाजिक विज्ञान फ्रदर्शनी में प्लास्टिक बैगों के फ्रचलन पर रोक व घर से बाजार जाते समय कपड़े या कागज के बैग फ्रयोग करने पर जोर दिया। वहीं विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं ने कूड़े के निदान, उसके रख-रखाव पर आधारित मॉडल बनाये। छात्रों ने डिजिटल इण्डिया, स्वस्थ रहने के लिए योग शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा में मेनुवल फ्रिंटिंग फ्रेस, अंग्रेजी विभाग में सफल महिला सशक्तिकरण , पेड़ लगाओ जीव -जन्तुओं को सुरक्षित करो, बेटी -बचाओ -बेटी-पढ़ाओ पर आधारित मॉडल मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं इको क्लब ने पक्षियों के लिए घोंसले बनाये। व वर्षा ऋतु में पक्षियों को सुरक्षित रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा घोंसले बनाकर पेड़ों के शाखाओं पर लगाने का वादा किया। वाणिल्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने बेल्जियम -ब्लू, आईलैण्ड तथा हाथ द्वारा निर्मित आभूषणों का फ्रदर्शित किया। अन्त में मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया व फ्रधानाचार्य ने कहा कि फ्रत्येक छात्र-छात्रा स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत के लिए प्लास्टिक के फ्रयोग पर पावंदी लगाए व घर के कूड़े को दो जगह दो कूड़ेदानों में सुरक्षित करे। खाने के समान को बरवाद न करें जितना खाना हो उतना ही प्लेट में लें। इस अवसर पर विद्यालय में दस मीटर पिस्टल, राईफल शुटिंग रेंज का भी उद्घाटन किया गया।

Share it
Top