Home » दिल्ली » डीटीयू के ईस्ट कैंपस की शुरुआत, हर साल 300 छात्र ले सकेंगे दाखिला

डीटीयू के ईस्ट कैंपस की शुरुआत, हर साल 300 छात्र ले सकेंगे दाखिला

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Aug 2017 5:44 PM GMT

डीटीयू के ईस्ट कैंपस की शुरुआत, हर साल 300 छात्र ले सकेंगे दाखिला

Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पावार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के ईस्ट कैंपस की शुरुआत की। विवेक विहार फेज-2 स्थित इस कैंपस की दाखिला क्षमता फ्रतिवर्ष 300 छात्र है। इससे डीटीयू की कुल दाखिला क्षमता बढ़कर 2300 हो जायेगी।
नये कैंपस का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य दिल्ली सरकार की फ्राथमिकता है। किसी भी देश का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक उसके नागरिक तैयार न हों। बिना लोगों के सहयोग के सरकार देश का विकास नहीं कर सकती। केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कई सरकारों ने कहा कि स्मार्ट सिटी एवं स्मार्ट गांव बनांयेंगे, लेकिन जब तक नागरिक स्मार्ट नहीं बनेंगे तब तक न तो सिटी और न ही गांव स्मार्ट बन सकेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीटीयू के छात्रों एवं फैकल्टी को तीन संकल्प लेकर उन्हें पूरा करने की बात कही। सीएम ने कहा कि डीटीयू से पढ़कर निकलने वाले छात्र नौकरी न खोजें बल्कि स्वयं दूसरों को नौकरी दें, वे उद्यमी बनें। हो सकता है कुछ साल उन्हें असफलता का मुंह देखने को मिले, लेकिन कुछ साल बाद वे दस लाख फ्रतिवर्ष का फ्रोफिट कमाने लगेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीटीयू के छात्र ऐसे आविष्कार करें जो केवल किताबों का हिस्सा ही न बने रहें, बल्कि देश के लोगों की भलाई में इस्तेमाल हों। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीटीयू के छात्रों एवं फैकल्टी के सामने इच्छा जतायी कि डीटीयू दुनिया के टॉप टेन संस्थानों में नंबर वन बने। इसके लिए सरकार की ओर से फंड एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

Share it
Top