Home » दिल्ली » डेंगू के डंक से अब तक 50 से अधिक मरीजों की मौत, सामने आए 1730 मामले

डेंगू के डंक से अब तक 50 से अधिक मरीजों की मौत, सामने आए 1730 मामले

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Sep 2017 9:30 AM GMT

डेंगू के डंक से अब तक 50 से अधिक मरीजों की मौत, सामने आए 1730 मामले

Share Post

नई दिल्ली । इस महीने डेंगू का संक्रमण पहले के मुकाबले अधिक बढ़ गया है। सिर्फ एम्स अस्पताल में ही इस महीने अब तक डेंगू के 306 मामले सामने आ चुके हैं। एम्स में इलाज के लिए पहुंचे डेंगू से पीड़ित ज्यादातर मरीज दिल्ली-एनसीआर के हैं। एम्स में इस महीने डेंगू से एक व स्वाइन फ्लू से तीन मरीजों की मौत का मामला भी सामने आया है। ये तीनों मरीज दिल्ली एनसीआर के ही रहने वाले थे। एम्स के अनुसार सितंबर में स्वाइन फ्लू के 50 मामले सामने आए हैं। इनमें से नौ मरीजों को भर्ती किया गया था।

जिसमें से तीन मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में इस साल स्वाइन फ्लू के 2596 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा सरकारी आंकड़ों में स्वाइन फ्लू से अब तक छह मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। हालांकि विभिन्न अस्पतालों में 50 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 1730 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 829 मरीज दिल्ली के व 901 मरीज बाहर के रहने वाले हैं।

Tags:    
Share it
Top