Home » दिल्ली » रेल पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर क्षेत्र होगा मच्छर मुक्त

रेल पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर क्षेत्र होगा मच्छर मुक्त

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Aug 2017 5:42 PM GMT

रेल पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर क्षेत्र होगा मच्छर मुक्त

Share Post

नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर श्रीमती कमलजीत सहरावत और स्थायी समिति के सदस्य श्री भूपेंद्र गुप्ता तथा मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सिंह ने आज मिलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेषन के प्लेटफॉर्म नं. 1 से "मॉसक्यूटो टर्मिनेटर'' ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन में रखे गये ट्रक पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विषाल पावर स्प्रेयर से दिल्ली और उसके आस-पास रेल पटरी के दोनों ओर 50-60 मीटर क्षेत्र में किये जाने वाले कीटनाषक छिड़काव से चिकनगुनिया और डेंगू के खतरे को समाप्त करने की कारगर कोषिष की जा रही है। यह लार्वा समाप्त करने की गंभीर और प्रभावी कोषिष है। द.दि.न.नि बड़ी मात्रा में छिड़काव करने के लिए विषाल पावर स्प्रेयर और पर्याप्त मात्रा में छिड़काव के लिए दवा दी है। इस अवसर पर द.दि.न.नि में सदन की नेता षिखा रॉय, अपर आयुक्त सुश्री मीता सिंह और जन स्वास्थ्य विभाग के वरिश्" अधिकारी तथा रेलवे के वरिश्" अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तर रेलवे के संयुक्त प्रयास से रेल पटरियों के निकट मच्छरों पर काबू पाने के लिए सुबह 7/5 बजे से छिड़काव किया जायेगा। इस एहतियाती कदम से हजारों लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाया जा सकेगा। इससे न केवल लार्वा खत्म होगा बल्कि मच्छरों का सफाया भी होगा। इस प्रयास से रेल लाइन के आस-पास मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों को भी राहत मिलेगी। जहां तक सड़क से पहुंच कर छिड़काव करना संभव नहीं है। उन्हेंने कहा कि द.दि.न.नि के प्रयासों से पिछले वर्श के मुकाबले इस वर्श डेंगू के मामलों में कमी लाने के कामयाबी मिली है। टर्मिनेटर ट्रेन से द.दि.न.नि के इलाकों में 18-08-2017 और 19-08-2017 को छिड़काव करने में मदद मिलेगी। यह ट्रेन अगले दो दिन उत्तरी निगम और पूर्वी नगम के इलाकों में जाएगी।
महापौर ने कहा कि रेल पटरियों के आस-पास अक्सर पानी जमा रहता है जिनमें लार्वा उत्पन्न होने की आषंका बनी रहती है। यह भी देखा गया है कि इन स्थानों पर न तो दवा छिड़की जाती है और न ही फॉगिंग की जाती है। उन्हेंने बताया कि द.दि.न.नि द्वारा उपलब्ध कराये गए ट्रक पर विषाल पावर स्प्रेयर को रेलवे के एक वेगन पर रखा गया है। जिसकी सतह नीची और उस पर आसानी से ट्रक रखा जा सकता है। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेषन, हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोदी कॉलोनी, सफदरजंग, पटेल नगर, किषन गंज, सदर बजार होते हुए पहले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। दूसरे दिन यह गाड़ी नई दिल्ली, सदर बाजार, सराय रोहिल्ला, पटेल नगर, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव से वापिस नई दिल्ली पहुंचेगी। महापौर ने टर्मिनेटर ट्रेन चलाने के लिए उच्च अधिकारियों से विषेश अनुमति लेने के वास्ते मंडल रेल प्रबंधक के प्रति धन्यवाद किया। अक्सर ऐसी रेलगाड़ी के लिए अनुमति मुष्किल से मिलती है। टर्मिनेटर से छिड़काव के माध्यम से इन स्थानों पर लार्वा समाप्त करने से बीमारियों का खतरा समाप्त किया जा सकता है।
उत्तर रेल के महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि यह निगम और रेलवे के बीच सहयोग और जनहित की दिषा में एक अनू"ा उदाहरण है।
यह एक वार्शिक प्रयास है जिससे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम दिल्ली को जनता की स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कीटनाषक दवाओं के छिड़काव का काम करने में आसानी होती हैं। आषा है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाया जा सकेगा।

Share it
Top