Home » दिल्ली » दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए अब तक 86 नामांकन

दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए अब तक 86 नामांकन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 April 2019 5:30 PM GMT
Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली की सातों संसदीय सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनावों के लिये शनिवार को 38 नामांकन पत्र दाखिल किये जिसके साथ ही अब तक कुल 86 नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से कुल आ" उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये जिनमें दो निर्दलीय समेत सर्वहित समाज सेवा पार्टी और कांशीराम बहुजन दल जैसे कम चर्चित संग"न के नेता भी शामिल हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) और सत्य बहुमत पार्टी जैसे छोटे दलों के प्रत्याशी भी शामिल हैं।

पूर्वी दिल्ली से नौ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया जिनमें से दो निर्दलीय हैं। नई दिल्ली सीट से एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार समेत दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पश्चिमी दिल्ली में पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। दक्षिणी दिल्ली से चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Share it
Top