Home » दिल्ली » मेट्रो किराय बढ़ोतरी के खिलाफ AAP का सत्याग्रह

मेट्रो किराय बढ़ोतरी के खिलाफ AAP का सत्याग्रह

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:11 Oct 2017 10:32 AM GMT

मेट्रो  किराय बढ़ोतरी के खिलाफ AAP का सत्याग्रह

Share Post

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज से दिल्ली भर में मेट्रो किराए में वृद्धि के खिलाफ सत्याग्रह अभियान की शुरुआत कर दी। सुबह पार्टी की छात्र इकाई ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए इनर सर्कल का चक्कर लगाया तो पार्टी के प्रदेश संयोजक व दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया कि वह शाम को विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस की दिल्ली प्रदेश संयुक्त सचिव अंजली शर्मा ने बताया कि मेट्रो किराए की वृद्धि से हर वर्ग के लोग प्रभावित हैं, खासतौर से छात्र। छात्र बड़ी संख्या में दिल्ली मेट्रो की सेवा लेते हैं, ऐसे में एक साल में दो बार हुए किराए वृद्धि के चलते छात्रों की जेब पर ज्यादा असर पड़ा है।

केंद्र की यह सरकार छात्र विरोधी है। अंजली शर्मा ने बताया कि छात्र इकाई के सदस्य सुबह 10 बजे राजीव चौक मेट्रो के गेट संख्या-6 पर एकत्र हो गए थे, जिन्होंने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद प्रदर्शन में शामिल सभी छात्रों ने इनर सर्कल का चक्कर लगाया है। हम केवल बैनर पोस्टर के माध्यम से ही जनता के सामने अपनी बात पहुंचा रहे हैं। संभव हुआ तो मेट्रो स्टेशन के अंदर पहुंच कर प्लैटफॉर्म पर मौजूद लोगों के सामने भी इस किराए वृद्धि के प्रति उनका रुख देखना चाहेंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री व प्रदेश संयोजक गोपाल राय आज शाम 4:30 बजे मेट्रो किराया सत्याग्रह मुहिम के तहत विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर पहुंच कर शांतिपूर्ण विरोध जताएंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता व कुछ विधायक भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

Tags:    
Share it
Top