Home » दिल्ली » सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए छोटी बसें चलाएगी दिल्ली सरकार

सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए छोटी बसें चलाएगी दिल्ली सरकार

👤 admin6 | Updated on:7 May 2017 6:29 PM GMT

सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए छोटी बसें चलाएगी दिल्ली सरकार

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। बसों की भारी किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए छोटी बसें चलाने का फैसला किया है। परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने विभाग को तत्काल छोटी बसों की सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है ताकि लोगों को शहर में यात्रा करते समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। एक वरिष्" सरकारी अधिकारी ने कहा कि ये बसें खास तौर पर दिल्ली के ग्रामीण इलाकों एवं बाहरी इलाकों में चलेंगी। अधिकारी ने साथ ही कहा, ``छोटी बसें खरीदने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और हमें उम्मीद है कि अगले दो या तीन महीने में ये बसें शहर की सड़कों पर चलने लगेंगी।'' विभाग के अनुसार दिल्ली परिवहन विभाग ःडीटीसीः के इन बसों को खरीदने की उम्मीद है जिनकी किलोमीटर योजना के आधार पर चलने की संभावना है। विभाग ने कहा कि विनिर्माताओं ने कहा कि।,000 लो-फ्लोर बसें खरीदने की पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगेगा।

Share it
Top