Home » दिल्ली » मेट्रो का किराया बढ़ने से बसों की तरफ लौटे लोग

मेट्रो का किराया बढ़ने से बसों की तरफ लौटे लोग

👤 Admin 1 | Updated on:18 May 2017 7:02 PM GMT

मेट्रो का किराया बढ़ने से बसों की तरफ लौटे लोग

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने खस्ता माली हालत का हवाला देकर एक झटके में किराए में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है। बढ़े हुए किराए की मार से मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों का बजट डगमगा गया है। आलम यह है कि लोगों ने मेट्रो छोड़ फिर बसों से सफर करना शुरू कर दिया है।

नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले मनोज जुनेजा रोजाना मेट्रो के जरिए पालम से नोएडा तक का सफर तय करते हैं। किराया बढ़ने के बाद उनका बजट इतना डगमगा गया कि उन्होंने मेट्रो छोड़ बस से ऑफिस पहुंचना शुरू कर दिया है। मनोज बताते हैं, किराए में दोगुनी बढ़त हुई है। अब मेट्रो से ऑफिस आने-जाने में सीधे 100 रुपये लगते हैं, किराए पर रोजाना 100 रुपये खर्च नहीं कर सकता। सैलरी इतनी नहीं है कि रोजाना 100 रुपये किराए पर खर्च कर सकूं। बच्चे को चॉकलेट देने के लिए भी पैसे नहीं बचेंगे। इसलिए अब मैंने बस से आना शुरू कर दिया है।

यह सिर्फ मनोज की कहानी नहीं है, बल्कि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने किराए में बढ़ोतरी की मार के बाद बसों की ओर रुख कर लिया है। दिलशाद गार्डन में रहने वाली सुमन (25) का कहना है, डीएमआरसी के नए स्लैब में न्यूनतम किराया आ" रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है और अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। मेरी सैलरी इतनी नहीं है कि अब रोजाना मेट्रो से सफर कर पाऊं। अब एक या दो स्टेशन पहले उतरकर पैसे बचाने की जुगत में रहती हूं।

डीएमआरसी के आधिकारिक बयान के मुताबिक

Share it
Top