Home » दिल्ली » दिल्ली सरकार ने शायर असरार जमायी की पेंशन बहाल करने का आदेश दिया

दिल्ली सरकार ने शायर असरार जमायी की पेंशन बहाल करने का आदेश दिया

👤 Admin 1 | Updated on:19 Jun 2017 6:09 PM GMT

दिल्ली सरकार ने शायर असरार जमायी की पेंशन बहाल करने का आदेश दिया

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज उर्दू शायर असरार जमायी की पेंशन बहाल करने का आदेश दिया। कुछ दिन पहले उन्हें 2013 में मृत घोषित करने की बात सामने आई थी।

गौतम ने 80 वर्षीय असरार से उनके दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मुलाकात करने के बाद यह निर्देश दिया और अधिकारियों से उन परिस्थितियों की जांच करने को भी कहा जिनकी वजह से उनका नाम रिकार्ड से हटाया गया।

एक वरिष्" अधिकारी ने कहा,मंत्री ने आज सुबह उनसे मुलाकात की और उनकी सभी समस्याओं पर बात की। उन्होंने जमायी के सहायक सेभी जरूरी दस्तावेज जमा करने को कहा ताकि उनकी पेंशन बहाल की जा सके।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 2013 में जानेमाने शायर को मृत घोषित किये जाने की खबरों पर अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें मृत घोषित नहीं किया गया था बल्कि उनका नाम नहीं मिल रहा था।

Share it
Top