Home » दिल्ली » एटीएफ ले जा रहा टैंकर पलटा, ईंधन सड़क पर फैलने से यातायात बाधित

एटीएफ ले जा रहा टैंकर पलटा, ईंधन सड़क पर फैलने से यातायात बाधित

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2017 6:52 PM GMT

एटीएफ ले जा रहा टैंकर पलटा, ईंधन सड़क पर फैलने से यातायात बाधित

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। मूलचंद अंडरपास के समीप एविएशन टरबाइन फ्यूल ले जा रहा एक टैंकर आज तड़के पलट गया जिससे रिंग रोड पर करीब 4,000 से 5,000 लीटर ईंधन फैल गया और इससे यातायात बाधित हो गया।

पुलिस ने बताया कि 20,000 लीटर क्षमता वाले इस टैंकर पर हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर है। टैंकर चालक और हेल्पर इस हादसे में घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के एक अधिकारी ने बताया टैंकर में 20,000 लीटर एटीएफ था। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कितना ईंधन सड़क पर बिखरा। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि करीब 4,000 से 5,000 लीटर ईंधन सड़क पर फैला।हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ और सड़क की सफाई करने में दो घंटे से अधिक समय लगा। जब ड्राइवर ने एक मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश में टैंकर को बाईं ओर किया तो टैंकर गीली सड़क पर फिसल गया और फिर पलट गया। जब सड़क साफ की जा रही थी तब वहां यातायात बाधित हो गया जिससे बड़ा जाम लग गया था। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर यातायात के मार्ग बदले। दिल्ली दमकल विभाग ने भी इस काम में मदद की। कल शाम से राष्ट्रीय राजधानी में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण बड़ी सड़कों पर जगह जगह पानी एकत्र हो गया जिसकी वजह से राजधानी में कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ।राजधानी की रिंग रोड, एमजी रोड तथा आईएसबीटी रोड पर पानी जमा होने से यातायात बाधित हुआ और जाम लग गया।

Share it
Top