Home » दिल्ली » आप के 21 विधायकों पर जल्द फैसला दे चुनाव आयोग : भाजपा

आप के 21 विधायकों पर जल्द फैसला दे चुनाव आयोग : भाजपा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2017 7:00 PM GMT

आप के 21 विधायकों पर जल्द फैसला दे चुनाव आयोग : भाजपा

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव बनाए गए आम आदमी पार्टी (आप) के 21 विधायकों के भाग्य का फैसला चुनाव आयोग के पास लंबित है। इसमें हो रही देरी पर भाजपा ने नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर भाजपा विधायक जल्द ही मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे।

दिल्ली विधानसभा के नेता फ्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग को अविलंब संसदीय सचिव बनाए गए आप विधायकों पर अपना फैसला देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें चुनाव आयोग को संवैधानिक स्थिति स्पष्ट करनी है। इससे दिल्ली सरकार और 21 विधायकों का भविष्य जुड़ा हुआ है। इसमें अब और अधिक विलंब से याचिका दायर करने का उद्देश्य असफल हो जाएगा।

गुप्ता ने कहा कि संबधित विधायक अभी भी सुविधाएं और शक्तियों का उपभोग कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चाहते हैं कि आयोग इस मामले में शीघ्र फैसला सुनाए जिससे कि स्थिति स्पष्ट हो सके। भाजपा नेता ने कहा कि इस वर्ष 27 मार्च को मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। लगभग तीन माह हो गए, लेकिन अब तक फैसला नहीं सुनाया गया है। उन्होंने कहा कि आप इस मामले को लटकाने के लिए शुरू से ही तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।

Share it
Top