Home » दिल्ली » दिल्ली-एनसीआर में सुहावने मौसम के बीच ट्रैफिक जाम बना लोगों के लिए मुसीबत

दिल्ली-एनसीआर में सुहावने मौसम के बीच ट्रैफिक जाम बना लोगों के लिए मुसीबत

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2017 7:02 PM GMT

दिल्ली-एनसीआर में सुहावने मौसम के बीच ट्रैफिक जाम बना लोगों के लिए मुसीबत

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल, रिंग रोड, साउथ दिल्ली और बाहरी दिल्ली में गाड़ियों की गति थम गई है। सोमवार रात हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके बाद से ही लोगों के ट्रैफिक जाम में फंसे हुए है।

ट्रैफिक जाम की वजह से सबसे ज्यादा ऐसे लोग परेशान हैं जिन्हें दफ्तर पहुंचना होता है। दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक की केंचुए जैसी गति के बीच गाड़ियां खराब होने से दिल्लीवालों की मुसीबत दोगुनी हो गई है। गांधीनगर से मोती नगर अपने दफ्तर जा रहे ऋषभ की कार कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में खराब हो गई। ऋषभ काफी घण्टे तक जाम में फंसकर आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक से उनकी कार खराब हो गई।

ऋषभ ने बताया कि गांधी नगर से आईटीओ तक उन्हें सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। घर से निकलने के बाद कनॉट प्लेस पहुंचने में उन्हें 1 घण्टे का वक्त लग गया। आगे ऋषभ ने शिकायत करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस को चौकन्ना रहने की जरूरत है।

वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के दौरान आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर जलभराव हो गया। इसकी वजह वहां जाम लग गया। इसके अलावा महरौली-बदरपुर रोड पर संगम विहार के पास बने वायुसेनाबाद के सामने भी जलभराव के कारण गाड़ियां रेंगती रही। वही दिल्ली से नोएडा जाने वालों को भी जाम से जूझना पड़ा। अक्षरधाम से नोएडा जाने वाली सड़क पर पीक ट्रैफिक के दौरान यातायात बेहद धीमा रहा जिसके कारण लोग देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचे। आजाद मार्किट डीसीएम चौक पर भी बारिश के बाद पानी भर जाने के कारण घण्टो तक ट्रैफिक बेहाल रहा।

सरकार और फ्रशासन के तमाम दावों की खुली पोल ः- दिल्ली सरकार हो या नगर निगम दोनों ही जलभराव न होने का दावा करते हैं। मगर, जैसी ही दिल्ली में बरसात होती है, सरकार और फ्रशासन के तमाम दावों की पोल खुलने में देर नहीं लगती है। जिसका नतीजा होता है कि लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ता है।

Share it
Top