Home » दिल्ली » स्कूलों में योग लाना अच्छा विचारः केजरीवाल

स्कूलों में योग लाना अच्छा विचारः केजरीवाल

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 Jun 2017 7:34 PM GMT

स्कूलों में योग लाना अच्छा विचारः केजरीवाल

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा है कि सरकार स्कूलों में योग को लेकर आने के बारे में विचार करेगी। केजरीवाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कनॉट प्लेस में आयोजित एक समारोह से इतर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, यह ःस्कूलों में योग लानाः एक अच्छा विचार है। मैं इस बारे में मनीष सिसोदिया से बात करूंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि योग को राजनीतिक बहस का मुद्दा या वोट हासिल करने का तरीका नहीं बनाया जाना चाहिए। जब केजरीवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, योग एक अच्छी चीज है। हर किसी को इसका अभ्यास करना चाहिए। आज सुबह कनॉट प्लेस में आयोजित योग समारोह में राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू समेत कई पदाधिकारियों के साथ लगभग 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

Share it
Top