Home » दिल्ली » लाल किले के लॉन में ब्रह्मकुमारियों ने किया योग

लाल किले के लॉन में ब्रह्मकुमारियों ने किया योग

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 Jun 2017 7:35 PM GMT

लाल किले के लॉन में ब्रह्मकुमारियों ने किया योग

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। लाल किले का लॉन आज दूर से सफेद समुद्र नजर आ रहा था जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ब्रह्म कुमारियों के अनुयाइयों ने योग किया। बारिश में सफेद कपड़े पहने करीब 5000 महिलाओं और पुरूषों ने लाल किले के लॉन में ब्रह्मकुमारियों द्वारा आयोजित योग समारोह में हिस्सा लिया। आयोजन की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषणों के सीधे प्रसारण से हुई। यह सीधा प्रसारण तीन बड़े बड़े स्क्dरीनों के माध्यम से किया गया जिसके बाद योग अभ्यास शुरू हुआ। आयोजकों ने बताया कि उन्होंने छह स्क्dरीन लगाए थे लेकिन बारिश की वजह से तीन स्क्dरीन काम नहीं कर पाए। उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी आयोजन में हिस्सा लिया। विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्द्धन और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनाज तिवारी को भी कार्यक्dरम में हिस्सा लेना था लेकिन दोनों नहीं आए। बहरहाल, आयोजन में दिल्ली के कैथोलिक आर्चडियोसीज फादर फिलिक्स जोन्स, आल हुसैन मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष दिलदार हुसैन बेग तथा बहाई समुदाय के राष्ट्रीय न्यासी डॉ ए के मर्चेन्ट मौजूद थे।

Share it
Top