Home » दिल्ली » कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केजरीवाल ने बैजल से मुलाकात का समय मांगा

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केजरीवाल ने बैजल से मुलाकात का समय मांगा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:23 Jun 2017 7:45 PM GMT

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केजरीवाल ने बैजल से मुलाकात का समय मांगा

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नयी दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिये उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने का समय मांगा है। केजरीवाल ने बैजल को पत्र लिखकर बताया है कि हाल ही में उन्हें नयी दिल्ली क्षेत्र के लोगों ने इलाके में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों के संग"नों ःआरडब्ल्यूएः ने क्षेत्र में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था की शिकायत की है। केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को भी पत्र लिखकर बताया है कि वह उपराज्यपाल से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने के लिये प्रयास करेंगे। पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण दिल्ली में कानून व्यवस्था, जमीन और वित्तीय मामले दिल्ली सरकार के बजाय उपराज्यपाल के क्षेत्राधिकार में हैं।

उन्होंने पत्र में कहा कि इलाके के लोगों ने क्षेत्र में चोरी, झपटमारी और छेड़खानी जैसी वारदातों में पिछले कुछ समय में तेजी से इजाफा होने की शिकायत की है। ऐसे में स्थानीय निवासी खासकर महिलाओं की सुरक्षा का संकट गहरा गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री ने आरडब्ल्यू से आपराधिक घटनाओं का क्षेत्रवार विस्तृत ब्यौरा मांगा है जिससे बैजल से मुलाकात के दौरान इस पर विस्तार से चर्चा हो सके। साथ ही उन्होंने जनता से भी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के लिये सुझाव देने को कहा है।

Share it
Top