Home » दिल्ली » दिल्ली के अस्पतालों को डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश

दिल्ली के अस्पतालों को डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:23 Jun 2017 7:45 PM GMT

दिल्ली के अस्पतालों को डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सरकारी और निजी अस्पतालों तथा नस&िंग होम्स को डेंगू और चिकनगुनिया के फैलने की आशंका के मद्देनजर अगले छह महीनों के लिए बेड की क्षमता में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि करने के आज निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 50 और चिकनगुनिया के 105 मामले दर्ज किए गए हैं।

सरकार ने एस्पीरिन और ब्रूफेन जैसी नॉनस्टीरियोइडल एंटी इनफ्लैमैटरी दवाओं पर डॉक्टर के पर्चे के बिना बिक्dरी पर रोक लगा दी है क्योंकि इनके इस्तेमाल से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों के लिए खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने सभी अस्पतालों निजी और सरकारी दोनों तथा नस&िंग होम्स को अगले छह महीने के लिए 20 प्रतिशत तक बेड की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए है ताकि चिकनगुनिया और डेंगू मरीजों के लिए बेड की कमी न हों। उन्होंने कहा कि इस कदम से राजधानी में सभी अस्पतालों में करीब 4,000 और अतिरिक्त बेड उपलब्ध होंगे। सरकार मच्छर जनित बीमारियों के बारे में एक जागरूकता अभियान भी चलाएगी। जैन ने कहा, लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जागरूक करने के लिए हम जल्द ही बड़े स्तर पर एक अभियान शुरू करेंगे। हमने अधिकारियों को बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर 2,000 होड&िंग्स लगाने के निर्देश दिए हैं। हम मेट्रो रेल में भी विज्ञापन लगाएंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार पिछले साल की तरह इस बार भी फीवर क्लिनिक खोलेगी, जैन ने सकारात्मक जवाब दिया।

Share it
Top