Home » दिल्ली » देवेगौड़ा पहुंचे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने, मोदी ने की प्रशंसा

देवेगौड़ा पहुंचे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने, मोदी ने की प्रशंसा

👤 manish kumar | Updated on:7 Oct 2019 4:48 AM GMT

देवेगौड़ा पहुंचे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने, मोदी ने की प्रशंसा

Share Post

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के गुजरात दौरे के दौरान स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर ली गई तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए उनकी प्रशंसा की और यूनिटी का दौरा करने के लिए उनकी सराहना भी की।

मोदी ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के उस ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें देवेगौड़ा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी यानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में बनी 182 फीट ऊंची प्रतिमा को हाथ जोड़कर नमन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा कि 'पूर्व प्रधनमंत्री एचडी देवेगौड़ा जी को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करते देख खुशी हुई।'

इससे पहले देवेगौड़ा ने शनिवार को गुजरात के सरदार सरोवर डैम पर बने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और उनको याद करते हुए हाथ जोड़कर नमन करते हुए ट्वीट पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया।

देश के पहले गृहमंत्री एवं लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में गुजरात में सरदार सरोवर डैम पर 182 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। इसका नाम स्टेच्यू ऑफ यूनिटी रखा गया है। 31 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देश को समर्पित किया था। एजेंसी/हिस

Share it
Top