Home » दिल्ली » छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डालने के दौरान लगी आग , मां-बेटी की मौत

छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डालने के दौरान लगी आग , मां-बेटी की मौत

👤 manish kumar | Updated on:8 Oct 2019 11:04 AM GMT

छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डालने के दौरान लगी आग , मां-बेटी की मौत

Share Post

नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में मंगलवार सुबह छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डालने के दौरान आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडर फट गया जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।

करावल नगर के न्यू सभापुर स्थित धन-धन सतगुरु आश्रम में मंगलवार सुबह कुछ लोग बड़े सिलेंडर से छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डाल रहे थे। इस दौरान अचानक रिसाव के बाद सिलेंडर में आग लग गई और वहां रखे दो छोटे सिलेंडर फट गए। इसी बीच पास में ही मौजूद हेमलता, राम श्री और राजेश इसकी चपेट में आ गए। फौरन मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद पीसीआर की मदद से तीनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रामश्री (62) और उसकी बेटी हेमलता (38) को मृत घोषित कर दिया। घायल राजेश को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। एजेंसी

Share it
Top