Home » दिल्ली » दिल्ली - शामली के बीच एक नईं दैनिक सेवा रेलगाड़ी का शुभारम्भ

दिल्ली - शामली के बीच एक नईं दैनिक सेवा रेलगाड़ी का शुभारम्भ

👤 manish kumar | Updated on:15 Oct 2019 12:44 PM GMT

दिल्ली - शामली के बीच एक नईं दैनिक सेवा रेलगाड़ी का शुभारम्भ

Share Post

दिल्ली। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दिल्ली तथा शामली के बीच एक नईं दैनिक सेवा स्रविस रेलगाड़ी संख्या 51917/51918 की नियमित सेवा का संचालन दिनांक 16.10.2019 से निम्नानुसार करेगी:- रेलगाड़ी संख्या 51917 दिल्ली जं0- शामली दैनिक सेवा स्रविस रेलगाड़ी दिल्ली जं0 से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे शामली पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 51918 शामली-दिल्ली जं0 दैनिक सेवा स्रविस रेलगाड़ी शामली से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 05.10 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी । दोनों दिशाओं में इस रेलगाड़ी की नियमित सेवा दिनांक 16.10.2019 से प्रारम्भ होगी । ग्यारह सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 51917/51918 दिल्ली जं0-शामलीदिल्ली जं0 दैनिक सेवा स्रविस रेलगाड़ी मार्ग में दिल्ली शाहदरा, गोवुलपुर सबोली हॉल्ट, नौली, खेकड़ा, बागपत रोड, बडौत, कासिमपुर खेड़ी तथा कांदला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

दिनांक 15.10.2019 को इस रेलगाड़ी की उदघाटन सेवा रेलगाड़ी संख्या 04031 नईं दिल्ली-शामली स्पेशल सेवा स्रविस रेलगाड़ी दिनांक 15.10.2019 को अपनी उदघाटन सेवा पर नईं दिल्ली से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 05.15 बजे शामली पहुँचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी दिल्ली शाहदरा, गोवुलपुर सबोली हॉल्ट, नौली, खेकड़ा, बागपत रोड, बडौत, कासिमपुर खेड़ी तथा कांदला स्टेशनों पर ठहरेगी ।

Share it
Top