Home » दिल्ली » मालीवाल को धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार

मालीवाल को धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:20 Oct 2019 12:00 PM GMT

मालीवाल को धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को आईंपीसी की धारा 506, 509,186,189, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे जांच शुरू कर दिया है। श्रीमती मालीवाल के नेतृत्व में दिल्ली भर के वालों के खिलाफ कार्रवाईं की जा रही है। उनकी कार्रवाईं के बाद दिल्ली में कई स्पा और मसाज पार्लर बंद कर दिए गए हैं। कार्रवाईं के दौरान, उनको और उनके परिवार के सदस्यों को वुछ स्पा मालिकों से कई धमकी भरे कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलीं। महिला आयोग की अध्यक्ष ने 20 सितंबर को दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।

कॉल रिकॉर्डिंग भी दिल्ली पुलिस को दी गयी थी। पुलिस द्वारा शिकायत पर अगले कईं दिनों तक कोईं कार्रवाईं नहीं की गईं। छब्बीस सितंबर को दिल्ली श्रीमती मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया था।मालीवाल ने कहा कि यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को तब गिरफ्तार किया ।

Share it
Top