Home » दिल्ली » दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, अलर्ट जारी

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, अलर्ट जारी

👤 manish kumar | Updated on:26 Oct 2019 4:56 AM GMT

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, अलर्ट जारी

Share Post

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, अलर्ट जारीदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडैक्स की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। एक तरफ सरकार प्रदूषण रोकने के लिए कई उपाय कर रही है, तो दूसरी ओर प्रदूषण और बढ़ता जा रहा है।

एक तरफ दिवाली के करीब आते आते प्रदूषण का स्तर लगातार खराब हो रहा है। हवा के खराब स्तर के कारण 26 से 30 अक्टूबर तक दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर हाई अलर्ट भी रहेगा। ऐसे में कोहरे की संभावना भी रहेगी।

शुक्रवार को भी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ रहा. सुबह दिल्ली, नोएडा और गुरूग्राम तीनों जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंचा रहा।

दिल्ली में सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका रहा. यहां सूचकांक 400 से भी ऊपर रहा. ये गंभीर स्थिति और स्तर पर है. इसमें जबसे ज्यादा मात्रा धूल के महीन कणों पीएम 2.5 की रही।

प्रदूषण को लेकर दिल्ली एनसीआर में हाई अलर्ट भी जारी रहेगा. संभावना है कि 28 अक्टूबर को दिल्ली के आसमान में कोहरा रहे. वहीं सीपीसीबी टास्क फोर्स ने भी तैयारियां लेकर मीटिंग की है।

इसी को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने टास्क फोर्स की बैठक भी हुई है. इस बैठक में भी कई तरह के प्रतिबंधों को लगाने की घोषणा की है।

इस दौरान दिल्ली में पीएनजी के अलावा दूसरे ईंधन पर चलने वाली इंडस्ट्री बंद रहेगी. गुरूग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत और बहादुरगढ़ में कोयले से चलने वाली इंडस्ट्री को भी बंद कर दिया है.

दिल्ली और आसपास के शहरों में चलने वाले हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर भी इस दौरान शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक काम नहीं करेंगे.

सीपीसीबी भी प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए कदम उठा रहा है. पंजाब और हरियाणा को निर्देश दिए गए हैं. वो इस दौरान पराली न जलाई जाए. कहीं भी पराली न जलने दी जाए।

बच्चे महिलाएं भी रखें ध्यान

डॉक्टरों ने कहा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब है. ऐसे में लोगों को खुले में काम करने से बचना चाहिए. जबकि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचना चाहिए।

Share it
Top