Home » दिल्ली » आडवाणी के आवास पर जाकर प्रधानमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

आडवाणी के आवास पर जाकर प्रधानमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

👤 manish kumar | Updated on:8 Nov 2019 8:06 AM GMT

आडवाणी के आवास पर जाकर प्रधानमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

Share Post

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शुक्रवार को 92 वर्ष के हो गए। आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व संगठन महासचिव बीएल संतोष ने भी वरिष्ठ नेता के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी आडवाणी को बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आडवाणी जी के लिए लोक सेवा हमेशा मूल्यों से जुड़ा रहा। उन्होंने कभी भी अपनी मूल विचारधारा को लेकर समझौता नहीं किया।"

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि, "बात जब हमारे लोकतंत्र की रक्षा की आई, तब आडवाणी सबसे आगे खड़े रहे। एक मंत्री के रूप में उनके प्रशासनिक कौशल की हर जगह प्रशंसा होती है। आडवाणी जी ने भाजपा को तराशने और मजबूती देने के लिए दशकों तक कठिन परिश्रम किया।"

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में आगे कहा, "अगर वर्षों के दौरान हमारी पार्टी भारतीय राजनीति के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में उभरी है तो इसका श्रेय आडवाणी जी जैसे नेता को जाता है। वह एक विद्वान, एक राजनीतिज्ञ और सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं। हमारे नागिरकों को सशक्त करने की दिशा में श्री आडवाणी जी के असाधारण योगदान को भारत हमेशा संजो कर रखेगा।" उन्होंने कहा, "आदरणीय आडवाणी जी के जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।"

प्रधानमंत्री के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वरिष्ठ नेता को बधाई देते हुए कहा, " भाजपा के निष्ठावान नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सार्वजनिक जीवन और राजनीति में उनके शानदार योगदान ने भारतीय राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया है। मैं उनके स्वस्थ और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर आडवाणी को बधाई दी। उन्होंने कहा, " श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं । आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।"

इसके साथ ही भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों ने वयोवृद्ध नेता को जन्मदिन की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि आडवाणी का जन्म आठ नवम्बर 1927 को हुआ था। हिस

Share it
Top