Home » दिल्ली » दिल्ली विस चुनाव से पहले आप को मिला प्रशांत किशोर का साथ

दिल्ली विस चुनाव से पहले आप को मिला प्रशांत किशोर का साथ

👤 mukesh | Updated on:14 Dec 2019 9:55 AM GMT

दिल्ली विस चुनाव से पहले आप को मिला प्रशांत किशोर का साथ

Share Post

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब दिल्ली कि सत्तासीन आम आदमी पार्टी को अगामी विधानसभा चुनाव जिताने में अपनी भूमिका निभाएंगे। यह जानकारी खुद केजरीवाल ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह ट्वीट किया, 'आपसे ये बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आईपीएसी हमारे साथ आ रही है। वह हमारे साथ काम करेंगे। उनका स्वागत है।' इसके बाद केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'अबकी बार 67 पार..।'

वहीं आईपैक ने भी खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह केजरीवाल के लिए काम करेंगे। आईपैक ने ट्वीट किया, पंजाब चुनाव के नतीजों के बाद हमने देखा कि आपके जैसा मजबूत विपक्ष हमने अब तक नहीं देखा है। हमें खुशी है कि हम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की फोर्स के साथ जुड़ रहे हैं। बता दें कि आईपैक यानी इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी प्रशांत किशोर की संस्था है, जो चुनाव प्रबंधन का काम करती है।

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी इस खबर की पुष्टि की और कहा कि अगर कोई आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ता है तो उसका स्वागत है, वह चाहे किसी भी रूप में क्यों न हो।

सूत्रों के अनुसार नागरिकता संशोधन विधेयक पर जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर बगावती तेवर के बीच आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो आज पार्टी छोड़ने का एलान भी कर सकते हैं। वहीं इस हवा को तब बल मिल जाता है जब केजरीवाल ने प्रशांत किशोर को लेकर ट्वीट किया।

उल्लेखनीय है कि अगले साल जनवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है, वहीं माना जा रहा है कि 31 दिसम्बर से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग दिल्ली में चुनाव की तारीखों को एलान कर सकता है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top